दक्षिण अण्डमान जिला
अण्डमान तथा निकोबार द्वीप समूह
बंगाल की खाडी में 920 पुर्व से 940 पुर्व देशांतर तथा 60 उत्तर से 140 उत्तर अक्षांतर में स्थित अण्डमान तथा निकोबार द्वीपसमूह के तीन जिलो में दक्षिण अण्डामान एक जिला है । इस जिला का कुल क्षेत्रफल 2980 वर्ग कि.मी है। दक्षिण अण्डमान जिला में चार प्रकार के आदिम जनजाति रहते है और यह सभी निग्रीटो जाति समूह से संबंधित है, इनके नाम इस प्रकार है- ओंगी, जारवा, ग्रेट अण्डीमानी तथा सेंटिनल । इसके अलावा एक और प्रकार के जनजाति निकोबारी भी हरमिंदर बे में रहते है । दक्षिण अण्डणमान जिला में पोर्टब्लेयर, फेरारगंज, एवं लिटल अण्डवमान नामक तीन तहसील है ।जिला के भौगलिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं कुछ अन्यह विवरण नीचे दिए गए है :